ये बुत फिर अब के बहुत सर उठा के बैठे हैं ख़ुदा के बंदों को अपना बना के बैठे हैं हमारे सामने जब भी वो आ के बैठे हैं तो मुस्कुरा के निगाहें चुरा के बैठे हैं...
अब दम-ब-ख़ुद हैं नब्ज़ की रफ़्तार देख कर तुम हँस रहे हो हालत-ए-बीमार देख कर सौदा वो क्या करेगा ख़रीदार देख कर घबरा गया जो गर्मी-ए-बाज़ार देख कर...
अब रहा क्या है जो अब आए हैं आने वाले जान पर खेल चुके जान से जाने वाले ये न समझे थे कि ये दिन भी हैं आने वाले उँगलियाँ हम पे उठाएँगे उठाने वाले...
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तिरे ऊपर निसार ले तिरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफ़िल में है...
इक ग़लत सज्दे से क्या होता है वाइज़ कुछ न पूछ उम्र भर की सब रियाज़त ख़ाक में मिल जाए है...
एक दिन वो दिन थे रोने पे हँसा करते थे हम एक ये दिन हैं कि अब हँसने पे रोना आए है...
ख़िज़ाँ के जाने से हो या बहार आने से चमन में फूल खिलेंगे किसी बहाने से वो देखता रहे मुड़ मुड़ के सू-ए-दर कब तक जो करवटें भी बदलता नहीं ठिकाने से...
मेरी दुआ कि ग़ैर पे उन की नज़र न हो वो हाथ उठा रहे हैं कि यारब असर न हो हम को भी ज़िद यही है कि तेरी सहर न हो ऐ शब तुझे ख़ुदा की क़सम मुख़्तसर न हो...
रहरव-ए-राह-ए-मोहब्बत रह न जाना राह में लज़्ज़त-ए-सहरा-नवर्दी दूरी-ए-मंज़िल में है...
जब कभी नाम-ए-मोहम्मद लब पे मेरे आए है लब से लब मिलते हैं जैसे दिल से दिल मिल जाए है जब कोई ग़ुंचा चमन का बिन खिले मुरझाए है क्या कहें क्या क्या चमन वालों को रोना आए है...
चमन को लग गई किस की नज़र ख़ुदा जाने चमन रहा न रहे वो चमन के अफ़्साने सुना नहीं हमें उजड़े चमन के अफ़्साने ये रंग हो तो सनक जाएँ क्यूँ न दीवाने...
सोचने का भी नहीं वक़्त मयस्सर मुझ को इक कशिश है जो लिए फिरती है दर दर मुझ को अपना तूफ़ाँ न दिखाए वो समुंदर मुझ को चार क़तरे न हुए जिस से मयस्सर मुझ को...
'बिस्मिल' बुतों का इश्क़ मुबारक तुम्हें मगर इतने निडर न हो कि ख़ुदा का भी डर न हो...
न अपने ज़ब्त को रुस्वा करो सता के मुझे ख़ुदा के वास्ते देखो न मुस्कुरा के मुझे सिवाए दाग़ मिला क्या चमन में आ के मुझे क़फ़स नसीब हुआ आशियाँ बना के मुझे...
तंग आ गए हैं क्या करें इस ज़िंदगी से हम घबरा के पूछते हैं अकेले में जी से हम मजबूरियों को अपनी कहें क्या किसी से हम लाए गए हैं, आए नहीं हैं ख़ुशी से हम...
सारी उम्मीद रही जाती है हाए फिर सुब्ह हुई जाती है नींद आती है न वो आते हैं रात गुज़री ही चली जाती है...
कहाँ आया है दीवानों को तेरा कुछ क़रार अब तक तिरे वादे पे बैठे कर रहे हैं इंतिज़ार अब तक ख़ुदा मालूम क्यूँ लौटी नहीं जा कर बहार अब तक चमन वाले चमन के वास्ते हैं बे-क़रार अब तक...
ख़िज़ाँ जब तक चली जाती नहीं है चमन वालों को नींद आती नहीं है जफ़ा जब तक कि चौंकाती नहीं है मोहब्बत होश में आती नहीं है...
रुख़ पे गेसू जो बिखर जाएँगे हम अँधेरे में किधर जाएँगे अपने शाने पे न ज़ुल्फ़ें छोड़ो दिल के शीराज़े बिखर जाएँगे...
अब मुलाक़ात कहाँ शीशे से पैमाने से फ़ातिहा पढ़ के चले आए हैं मय-ख़ाने से क्या करें जाम-ओ-सुबू हाथ पकड़ लेते हैं जी तो कहता है कि उठ जाइए मय-ख़ाने से...
निगाह-ए-क़हर होगी या मोहब्बत की नज़र होगी मज़ा दे जाएगी दिल से अगर ऐ सीम-बर होगी तुम्हें जल्दी है क्या जाना अभी तो रात बाक़ी है न घबराओ ज़रा ठहरो कोई दम में सहर होगी...
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है...