सीधी राह मुझे चलने दो
सीधी राह मुझे चलने दो। अपने ही जीवन फलने दो। जो उत्पात, घात आए हैं, और निम्न मुझको लाए हैं, अपने ही उत्ताप बुरे फल, उठे फफोलों से गलने दो। जहाँ चिन्त्य हैं जीवन के क्षण, कहाँ निरामयता, संचेतन? अपने रोग, भोग से रहकर, निर्यातन के कर मलने दो।

Read Next