सहज
सहज-सहज पग धर आओ उतर; देखें वे सभी तुम्हें पथ पर। वह जो सिर बोझ लिये आ रहा, वह जो बछड़े को नहला रहा, वह जो इस-उससे बतला रहा, देखूँ, वे तुम्हें देख जाते भी हैं ठहर उनके दिल की धड़कन से मिली होगी तस्वीर जो कहीं खिली, देखूँ मैं भी, वह कुछ भी हिली तुम्हें देखने पर, भीतर-भीतर?

Read Next