बीता हुआ कल
युग मरे, सदियाँ गईं मर, किन्तु, ओ बीते हुए कल! क्या हुआ तुमको कि तुम अब भी नहीं मरते? घेरते हर रोज क्यों मुझको मलिन अपने क्षितिज से? नित्य सुख को आँसुओं से सिक्त क्यों करते?

Read Next