ज़ेर-ओ-बम से साज़-ए-ख़िलक़त के जहाँ बनता गया
ज़ेर-ओ-बम से साज़-ए-ख़िलक़त के जहाँ बनता गया ये ज़मीं बनती गई ये आसमाँ बनता गया दास्तान-ए-जौर-ए-बेहद ख़ून से लिखता रहा क़तरा क़तरा अश्क-ए-ग़म का बे-कराँ बनता गया इश्क़-ए-तन्हा से हुईं आबाद कितनी मंज़िलें इक मुसाफ़िर कारवाँ-दर-कारवाँ बनता गया मैं तिरे जिस ग़म को अपना जानता था वो भी तो ज़ेब-ए-उनवान-ए-हदीस-ए-दीगराँ बनता गया बात निकले बात से जैसे वो था तेरा बयाँ नाम तेरा दास्ताँ-दर-दास्ताँ बनता गया हम को है मालूम सब रूदाद-ए-इल्म-ओ-फ़ल्सफ़ा हाँ हर ईमान-ओ-यक़ीं वहम-ओ-गुमाँ बनता गया मैं किताब-ए-दिल में अपना हाल-ए-ग़म लिखता रहा हर वरक़ इक बाब-ए-तारीख़-ए-जहाँ बनता गया बस उसी की तर्जुमानी है मिरे अशआ'र में जो सुकूत-ए-राज़ रंगीं दास्ताँ बनता गया मैं ने सौंपा था तुझे इक काम सारी उम्र में वो बिगड़ता ही गया ऐ दिल कहाँ बनता गया वारदात-ए-दिल को दिल ही में जगह देते रहे हर हिसाब-ए-ग़म हिसाब-ए-दोस्ताँ बनता गया मेरी घुट्टी में पड़ी थी हो के हल उर्दू ज़बाँ जो भी मैं कहता गया हुस्न-ए-बयाँ बनता गया वक़्त के हाथों यहाँ क्या क्या ख़ज़ाने लुट गए एक तेरा ग़म कि गंज-ए-शाईगाँ बनता गया सर-ज़मीन-ए-हिंद पर अक़्वाम-ए-आलम के 'फ़िराक़' क़ाफ़िले बसते गए हिन्दोस्ताँ बनता गया

Read Next