हुस्न-ए-बीमार
क्या ग़ज़ब है हुस्न के बीमार होने की सदा जैसे कच्ची नींद से बेदार होने की अदा इंकिसार-ए-हुस्न पलकों के झपकने में निहाँ नीम-वा बीमार आँखों से मुरव्वत सी अयाँ जुम्बिश-ए-मिज़्गाँ में ग़लताँ साज़-ए-ग़म का ज़ेर ओ बम ख़ामुशी में पर-फ़िशाँ ईफ़ा-ए-पैमाँ की क़सम एहतिराम-ए-इश्क़ की रौ दिल-नशीं आवाज़ में एक फीके-पन का सन्नाटा दयार-ए-नाज़ में अल-अमाँ आँखों की नीम-अफ़्सुर्दा सी अफ़्सूँ-गरी एक धुँदला सा तबस्सुम इक थकी सी दिलबरी चूड़ियाँ ढीली दिलाई पर शिकन माथे पे हात लब पे ख़ुश्की रुख़ पे सूँधा-पन नज़र में इल्तिफ़ात हल्की हल्की झलकियाँ रुख़्सार पर यूँ नूर की जैसे गुल पर सुब्ह-ए-काज़िब की सुहानी चाँदनी ले रहा है करवटें आरिज़ में यूँ रंग-ए-शबाब जिस तरह मौज-ए-ख़िरामाँ पर ज़िया-ए-माहताब हुस्न यूँ खोया हुआ सा बज़्म-ए-महसूसात में जैसे दोनों वक़्त मिलते हूँ भरी बरसात में यूँ है इक रौशन नमी सी चश्म-ए-सेहर-अंदाज़ में सुब्ह को शबनम हो जैसे मअरिज़-ए-परवाज़ में जैसे कोहरे में कोई ताबिंदा मंज़र दूर का जैसे पिछली रात के सीने पे डोरा नूर का ऐसे इज़्मेहलाल पर दुनिया की बरनाई निसार ऐसी बीमारी पर एजाज़-ए-मसीहाई निसार

Read Next