ये किस दयार-ए-अदम में...
नहीं है यूँ तो नहीं है कि अब नहीं पैदा कसी के हुस्न में शमशीर-ए-आफ़्ताब का हुस्न निगाह जिस से मिलाओ तो आँख दुखने लगे किसी अदा में अदा-ए-ख़िराम-ए-बाद-ए-सबा जिसे ख़याल में लाओ तो दिल सुलगने लगे नहीं है यूँ तो नहीं है कि अब नहीं बाक़ी जहाँ में बज़्म-गह-ए-हुस्न-ओ-इश्क़ का मेला बिना-ए-लुत्फ़-ओ-मोहब्बत, रिवाज-ए-मेहर-ओ-वफ़ा ये कस दयार-ए-अदम में मुक़ीम हैं हम तुम जहाँ पे मुज़्दा-ए-दीदार-ए-हुस्न-ए-यार तो क्या नवेद-ए-आमद-ए-रोज़-ए-जज़ा नहीं आती ये किस ख़ुमार-कदे में नदीम हैं हम तुम जहाँ पे शोरिश-ए-रिंदान-ए-मय-गुसार तो क्या शिकस्त-ए-शीशा-ए-दिल की सदा नहीं आती

Read Next