ग़म-ब-दिल शुक्र-ब-लब मस्त ओ ग़ज़ल-ख़्वाँ चलिए
ग़म-ब-दिल शुक्र-ब-लब मस्त ओ ग़ज़ल-ख़्वाँ चलिए जब तिलक साथ तिरे उम्र-ए-गुरेज़ाँ चलिए रहमत-ए-हक़ से जो इस सम्त कभी राह मिले सू-ए-जन्नत भी ब-राह-ए-रह-ए-जानाँ चलिए नज़्र माँगे जो गुलिस्ताँ से ख़ुदा-वन्द-ए-जहाँ साग़र-ए-मय में लिए ख़ून-ए-बहाराँ चलिए जब सताने लगे बे-रंगी-ए-दीवार-ए-जहाँ नक़्श करने कोई तस्वीर-ए-हसीनाँ चलिए कुछ भी हो आईना-ए-दिल को मुसफ़्फ़ा रखिए जो भी गुज़रे मसल-ए-ख़ुसरव-ए-दौराँ चलिए इम्तिहाँ जब भी हो मंज़ूर जिगर-दारों का महफ़िल-ए-यार में हम-राह-ए-रक़ीबाँ चलिए

Read Next