पंडित सरबेसर
नाक में बेसर सिर पर टोपी सारे मूंह पर केसर थोपी सरबेसर तब चले बज़ार लड़के पीछे लगे हज़ार। पंडित जी ने मौका देखा कहा, दिखाओ हाथ की रेखा पास-फेल सब बतला दूंगा पांच पांच पैसे भर लूँगा। हाथ हज़ार सामने फैले बने सभी पंडित के चेले पंडित जी ने कहा- “पास सब, पैसे लाओ पांच-पांच पैसे दे-दे कर जाओ, सब घर जाओ पढ़ो व्याकरण, गणित लगाओ। पैसे मिल गए पांच हज़ार सरबेसर जी चले बज़ार मुंह पर फिर से केसर थोपी ठीक जमा कर सिर पर टोपी!

Read Next