क्यूँ न होवे इश्क सूँ आबाद सब हिंदोस्ताँ
क्‍यूँ न होवे इश्‍क सूँ आबाद सब हिंदोस्‍ताँ हुस्‍न की देहली का सूबा है मुहम्‍मद यार ख़ाँ पेच-ओ-ताब-ए-बेदिलाँ इस वक्‍त़ पर बेजा नहीं लटपटी दस्‍तार सूँ आता है वो नाज़ुक मियाँ दिल हुए उश्‍शाक़ के बेताब मानिंद-ए-सिपंद जब वो निकले हो सवा-ए-ताज़ि-ए-आतिश इनाँ जिस तरफ़ हो जल्‍वागर वो आफ़ताब-ए-बेनज़ीर सुब्‍ह के मानिंद होवे रंग-ए-रू-ए-गुलरुख़ाँ कब नज़र आवेगा या रब वो जवान-ए-तीर क़द जिसके अबरू के तसव्‍वुर ने किया मुझको कमाँ ऐ 'वली' गर मेहरबाँ हो वो चमन आरा-ए-हुस्‍न ख़ातिर-ए-नाशाद होवे रश्‍क-ए-गुलज़ार-ए-जिनाँ

Read Next