तिरा मुख मशरिक़ी, हुस्न अनवरी, जल्वा जमाली है
तिरा मुख मशरिक़ी, हुस्न अनवरी, जल्‍वा जमाली है नयन जामी, जबीं फि़रदौसी-ओ-अबरू हलाली है रियाज़ी फ़हम-ओ-गुलशन तब्‍अ-ओ-दाना दिल, अली फ़ितरत ज़बाँ तेरी फ़सीही-ओ-सुख़न तेरा ज़लाली है निगह में फ़ैज़ी-ओ-क़ुदसी सरश्‍त-ए-तालिब-ओ-शैदा कमाली बद्र दिल अहली-ओ-अँखियाँ सूँ ग़ज़ाली है तू ही है ख़ुसरव-ए-रौशन, ज़मीर-ओ-साहिब-ए-शौकत तिरे अबरू ये मुझ बेदिल कूँ तुग़रा-ए-विसाली है 'वली' तुझ क़द-ओ-अबरू का हुआ है शौक़ी-ओ-माइल तू हर इक बैत आली होर हर इक मिसरा ख़याली है

Read Next