सरोद-ए-ऐश गावें हम, अगर वो उश्वआ साज़ आवे
सरोद-ए-ऐश गावें हम, अगर वो उश्‍व साज़ आवे बजा दें तब्‍ल शादी के अगर वो दिलनवाज़ आवे ख़ुमार-ए-हिज्र ने जिसके दिया है दर्द-ए-सर मुजकूँ रखूँ नश्‍शा नमन अँखियाँ अगर वो मस्‍त-ए-नाज़ आवे जुनून-ए-इश्‍क़ में मुजकूँ नहीं ज़ंजीर की हाजत अगर मेरी ख़बर लेने कूँ वो ज़ुल्‍फ़-ए-दराज़ आवे अदब के एहतिमाम आगे न पावे बार वाँ हरगिज़ लिए साये की पाबोसी कूँ गर रंज-ए-अयाज़ आवे अजब नईं गर गुलाँ दौड़ें पकड़ कर सूरत-ए-क़मरी अदा सूँ जब चमन भीतर वो सर्व-ए-सरफ़राज़ आवे परस्तिश उसकी मेरे सर पे होवे सर सिती लाजि़म सनम मेरा रक़ीबाँ के अगर मिलने सूँ बाज़ आवे 'वली' उस गौहर-ए-कान-ए-हया की क्‍या कहूँ ख़ूबी मिरे घर इस तरह आता है ज्‍यूँ सीने में राज़ आवे

Read Next