उसको हासिल क्यूँ होवे जग में फ़रोग़-ए-ज़िदगी
उसको हासिल क्‍यूँ होवे जग में फ़रोग़-ए-ज़िदगी गर्दिश-ए-अफ़लाक है जिसकूँ अयाग़-ए- ज़िदगी ऐ अज़ीज़ाँ सैर-ए-गुलशन है गुल-ए-दाग़-ए-अलम सुहबत-ए-अहबाब है मा'नी में बाग़-ए- ज़िदगी लब हैं तेरे फि़लहक़ीक़त चश्‍म-ए-आब-ए-हयात खि़ज़्र ख़त ने उससूँ पाया है सुराग़-ए- ज़िदगी जब सूँ देखा नईं नज़र भर काकुल-ए-मुश्‍कीन-ए-यार तब सूँ ज्‍यूँ संबल परीशाँ है दिमाग़-ए- ज़िदगी आसमाँ मेरी नज़र में काबा-ए-तारीक है गर न देखूँ तुजकूँ ऐ चश्‍म-ओ-चिराग़-ए- ज़िदगी लाला-ए-ख़ूनीं कफ़न के हाल सूँ ज़ाहिर हुआ बस्‍तगी है ख़ाल सूँ ख़ूवाँ के दाग़-ए- ज़िदगी क्‍यूँ न होवे ऐ 'वली' रौशन शब-ए-क़द्र-ए-हयात है निगाह-ए-गर्म-ए-गुलरूयाँ चिराग़-ए- ज़िदगी

Read Next