ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से वहशत-सी हो गई है
ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से वहशत-सी हो गई है तारी कुछ ऐसी दिल पे इबरत-सी हो गई है ज़ौक़े-तरब से दिल को होने लगी है वहशत कुछ ऐसी ग़म की जानिब रग़बत-सी हो गई है सीने पे मेरे जब से रक्खा है हाथ तूने कुछ और दर्द-ए-दिल में शिद्दत-सी हो गई है मुमकिन नहीं के मिलकर रसमन ही मुस्कुरा दो तुमको तो जैसे हमसे नफ़रत-सी हो गई अब तो है कुछ दिनों से यूँ दिल बुझा-बुझा सा दोनों जहाँ से गोया फ़ुरसत-सी हो गई वो अब कहाँ हैं लेकिन ऐ हमनशीं यहाँ तो मुड़-मुड़ के देखने की आदत-सी हो गई है ऐ "जोश" रफ़्ता-रफ़्ता शायद हमारे दिल से ज़ौक़-ए-फ़सुर्दगी को उल्फ़त-सी हो गई है

Read Next