क्या क्या लोग गुज़र जाते हैं रंग-बिरंगी कारों में
क्या क्या लोग गुज़र जाते हैं रंग-बिरंगी कारों में दिल को थाम के रह जाते हैं दिल वाले बाज़ारों में ये बे-दर्द ज़माना हम से तेरा दर्द न छीन सका हम ने दिल की बात कही है तीरों में तलवारों में होंटों पर आहें क्यूँ होतीं आँखें निस-दिन क्यूँ रोतीं कोई अगर अपना भी होता ऊँचे ओहदे-दारों में सद्र-ए-महफ़िल दाद जिसे दे दाद उसी को मिलती है हाए कहाँ हम आन फँसे हैं ज़ालिम दुनिया-दारों में रहने को घर भी मिल जाता चाक-ए-जिगर भी सिल जाता 'जालिब' तुम भी शेर सुनाते जा के अगर दरबारों में

Read Next