ज़मीं से ता ब-फ़लक धुँद की ख़ुदाई है
ज़मीं से ता ब-फ़लक धुँद की ख़ुदाई है हवा-ए-शहर-ए-जुनूँ क्या पयाम लाई है पिया है ज़हर भी आब-ए-हयात भी लेकिन किसी ने तिश्नगी-ए-जिस्म-ओ-जाँ बुझाई है ये कोई ज़िद है कि है रस्म-ए-आशिक़ी ही यही हवा के रुख़ पे जो शम-ए-वफ़ा जलाई है ये कम नहीं कि तरफ़-दार हैं मिरे कुछ लोग हुनर की वर्ना यहाँ किस ने दाद पाई है मुसाफ़िरान-ए-रह-ए-शौक़ और तेज़ क़दम कि चंद गाम ही अब मंज़िल-ए-जुदाई है

Read Next