बहते दरियाओं में पानी की कमी देखना है
उम्र भर मुझ को यही तिश्ना-लबी देखना है
रंज दिल को है कि जी भर के नहीं देखा तुझे
ख़ौफ़ इस का था जो आइंदा कभी देखना है
शब की तारीकी दर-ए-ख़्वाब हमेशा को बंद
चंद दिन बाद तो दुनिया में यही देखना है
ख़ून के क़तरों ने तूफ़ान उठा रखा है
अब रग ओ पय में मुझे बर्फ़ जमी देखना है
किस तरह रेंगने लगते हैं ये चलते हुए लोग
यारो कल देखोगे या आज अभी देखना है