कोई हैं जो
कोई हैं जो अतीत में जीते हैं : भाग्यवान् हैं वे, क्यों कि उन्हें कभी कुछ नहीं होगा। कोई हैं जो भविष्य में जीते हैं : भाग्वान् हैं वे, क्यों कि वे आगे देखते ही चुक जाएँगे। कोई हैं जो- पर जो इस खोज में, इस प्रतीक्षा में हैं कि वर्तमान हो जाए- वे कहाँ हैं, किस में जीते हैं? वर्तमान-निरन्तर होता हुआ क्या वह अपने को पाता है? या कि घूमता ही जाता है? और मैं-कहाँ है वह पकड़ कि मैं अस्ति को झँझोड़ लूँ...

Read Next