भाषा-माध्यम
एक अहंकार है जिस में मैं रहता हूँ जिस में (और जिसे!) मैं कहता हूँ कि यह मेरा अनुभव है जो मेरा है, मेरा भोगा है, मेरा जिया है : और एक इस सच का स्वीकार है कि यह जो ज्ञान भी है इस की पहचान अभी माध्यम एक मुहावरा है जो तुम्हारा दिया है!

Read Next