तुम मत बोलना
मालती की गन्ध बोलेगी तुम अभी मत बोलना कह गया है जो पपीहा उस व्यथा की परत तुम मत खोलना सुना जो वही तो यह उमगता है नहीं कहते-कह न पाते!-वही भीतर सुलगता है कसमसाती उमस यह-तुम भी इसी में उमड़ता अनल-रस घोलना उठेगी उस में लहर फिर तुम उसी पर दोलना- मत बोलना! मत बोलना!

Read Next