ध्रुव
मानव की अन्धी आशा के दीप! अतीन्द्रिय तारे! आलोक-स्तम्भ सा स्थावर तू खड़ा भवाब्धि किनारे! किस अकथ कल्प से मानव तेरी धु्रवता को गाते : हो प्रार्थी प्रत्याशी वे उसको हैं शीश नवाते। वे भूल-भूल जाते हैं जीवन का जीवन-स्पन्दन: तुझ में है स्थिर कुछ तो है तेरा यह अस्थिर कम्पन!

Read Next