झरने के लिए
हवा से सिहरती हैं पत्तियाँ-किन्तु झरने के लिए। उमँगती हैं छालियाँ किसी दूर कछार पर खा कर पछाड़ें फिर बिखरने के लिए! मरणधर्मा है सभी कुछ किन्तु फिर भी वहो, मीठी हवा, जीवन की क्रियाओं को तुम्हीं तो तीव्र करती हो! बहो, मीठी हवा, तुम बहती रहो, पगली हवा, गति बढ़े जीवन की। उभरने के लिए जीवन-यदपि मरने के लिए- सिहर झरने के लिए!

Read Next