काल स्थिति - 1
जिस अतीत को मैं भूल गया हूँ वह अतीत नहीं है क्यों कि वह वर्तमान अतीत नहीं है। जिस भविष्य से मुझे कोई अपेक्षा नहीं वह भविष्य नहीं है क्यों कि वह वर्तमान भविष्य नहीं है। स्मृतिहीन, अपेक्षाहीन वर्तमान- ऐसा वर्तमान क्या वर्तमान है? वही क्या है?

Read Next