सिन्धुग्राही मौन धीरज की बनी
सिन्धुग्राही मौन धीरज की बनी दृढ़ मूर्तियों का काल-अविजित शिल्प-संवेदन मुखर है, सुघड़-अंगी दीप्तियों के मिलन-चुम्बन का प्रहर्षण कमल-वलयित भ्रमर-गुंजित हृदय पुर में आज भी है।

Read Next