प्रसारित हुआ है
प्रसारित हुआ है वरिष्ठ नेता का त्यागपत्र। अकारण टूटा है चुनाव के पूर्व सहकार; चालू हुआ है नया-नया विघटन; फूट ही पड़ा है लावा अग्नि पहाड़ के अन्दर से; डोल-डोल डोल गई राजनीति; व्याप गई जनता में हाड़-तोड़ हलचल; दौड़-दौड़ दौड़ पड़ी ओठों से कानों तक कहा-सुनी; नाच-नाच नाच उठीं समाचार पत्रों में सुर्खियाँ; धमाधम धड़की है, धड़ल्ले से धरती; तड़क-तड़क टूटे हैं-फूटे हैं बड़े-बड़े दर्प-देही दर्पण।

Read Next