आम-नामा
नामा न कोई यार का पैग़ाम भेजिए इस फ़स्ल में जो भेजिए बस आम भेजिए ऐसा ज़रूर हो कि उन्हें रख के खा सकूँ पुख़्ता अगरचे बीस तो दस ख़ाम भेजिए मालूम ही है आप को बंदे का ऐडरेस सीधे इलाहाबाद मिरे नाम भेजिए ऐसा न हो कि आप ये लिक्खें जवाब में तामील होगी पहले मगर दाम भेजिए

Read Next