26/जानवरी
आओ कि आज ग़ौर करें इस सवाल पर देखे थे हम ने जो वो हसीं ख़्वाब क्या हुए दौलत बढ़ी तो मुल्क में अफ़्लास क्यूँ बढ़ा ख़ुश-हाली-ए-अवाम के अस्बाब क्या हुए जो अपने साथ साथ चले कू-ए-दार तक वो दोस्त वो रफ़ीक़ वो अहबाब क्या हुए क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का मरते थे जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए बे-कस बरहनगी को कफ़न तक नहीं नसीब वो व'अदा-हा-ए-अतलस-ओ-किम-ख़्वाब क्या हुए जम्हूरियत-नवाज़ बशर-दोस्त अम्न-ख़्वाह ख़ुद को जो ख़ुद दिए थे वो अलक़ाब क्या हुए मज़हब का रोग आज भी क्यूँ ला-इलाज है वो नुस्ख़ा-हा-ए-नादिर-ओ-नायाब क्या हुए हर कूचा शोला-ज़ार है हर शहर क़त्ल-गाह यक-जहती-ए-हयात के आदाब क्या हुए सहरा-ए-तीरगी में भटकती है ज़िंदगी उभरे थे जो उफ़ुक़ पे वो महताब क्या हुए मुजरिम हूँ मैं अगर तो गुनहगार तुम भी हो ऐ रहबरना-ए-क़ौम ख़ता-कार तुम भी हो

Read Next