नए वर्ष की शुभ कामनाएँ
(वृद्धों को) रह स्वस्थ आप सौ शरदों को जीते जाएँ, आशीष और उत्साह आपसे हम पाएँ। (प्रौढ़ों को) यह निर्मल जल की, कमल, किरन की रुत है। जो भोग सके, इसमें आनन्द बहुत है। (युवकों को) यह शीत, प्रीति का वक्त, मुबारक तुमको, हो गर्म नसों में रक्त मुबारक तुमको। (नवयुवकों को) तुमने जीवन के जो सुख स्वप्न बनाए, इस वरद शरद में वे सब सच हो जाएँ। (बालकों को) यह स्वस्थ शरद ऋतु है, आनंद मनाओ। है उम्र तुम्हारी, खेलो, कूदो, खाओ।

Read Next