मैं न सुख से मर सकूँगा
मैं न सुख से मर सकूँगा! चाहता जो काम करना, दूर है मुझसे सँवरना, टूटते दम से विफल आहें महज मैं भर सकूँगा! मैं न सुख से मर सकूँगा! गलतियाँ-अपराध, माना, भूल जाएगा जमाना, किंतु अपने आपको कैसे क्षमा मैं कर सकूँगा! मैं न सुख से मर सकूँगा! कुछ नहीं पल्ले पड़ा तो, थी तसल्ली मैं लड़ा तो, मौत यह आकर कहेगी अब नहीं मैं लड़ सकूँगा! मैं न सुख से मर सकूँगा!

Read Next