मैं समय बर्बाद करता
मैं समय बर्बाद करता? प्रायशः हित-मित्र मेरे पास आ संध्या-सबेरे, हो परम गंभीर कहते--मैं समय बर्बाद करता। मैं समय बर्बाद करता? बात कुछ विपरीत ही है, सूझता उनको नहीं है, जो कि कहते आँख रहते--मैं समय बर्बाद करता। मैं समय बर्बाद करता? काश मुझमें शक्ति होती नष्ट कर सकता समय को, औ’समय के बंधनों से मुक्त कर सकता हृदय को; भर गया दिल जुल्म सहते--मैं समय बर्बाद करता। मैं समय बर्बाद करता?

Read Next