उमर तीर्थ यात्री ज्यों थककर
उमर तीर्थ यात्री ज्यों थक कर करते क्षण भर को विश्राम, नगर प्रांत के पास खोज कर मर्मर तरु छाया अभिराम! नव परिचित सुहृदों से करते बैठ घड़ी भर स्नेहालाप, उसी तरह हम जीवन पथ के पांथ जुटे जग में क्षण याम!

Read Next